बिजली बिल माफ करने के लिए भारतीय युवा मोर्चा की तरफ से प्रदर्शन !
BAHRS GLOBAL NEWS, 13 MAY 2020 लक्ष्मी शर्मा,दक्षिण दिनाजपुर : बिजली का बिल माफ करने के लिए भारतीय युवा मोर्चा की तरफ से बिजली कार्यालय के सामने धरना। दक्षिण दिनाजपुर लक्ष्मी शर्मा कोरोना महामारी के कारण लोगों की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ गई है जिसके तहत लोगों को प्रतिदिन अपने खाने-पीने के साधन जुटाने में भी समस्या आ रही है।
इसलिए पूरे पश्चिम बंगाल में आज भारतीय युवा मोर्चा की तरफ से बिजली कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया और मांग की गई कि 3 महीने की बिजली का बिल माफ किया जाए। दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालू घाट के बिजली विभाग के सामने धरने पर भारतीय युवा मोर्चा की अगुवाई करते बीजेपी के सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि लोगों की आर्थिक व्यवस्था अच्छी नहीं है।
महामारी के कारण जहां देश की इकोनॉमिक अवस्था बिगड़ी है वही आम लोगों का भी जीना दूभर कर दिया है ऐसे में हमारी मांग है राज्य सरकार से की बिजली का बिल 3 महीने का लोगों का माफ किया जाए। जिले के सभी बिजली कार्यालयों के सामने भारतीय युवा मोर्चा के सदस्यों ने समर्थकों ने प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगे सौंपी।